IND vs AUS Test Series: जल्द शुरू होने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला, कोहली-स्मिथ पर टिकी सबकी नजरें

Publish Date: 07 Feb, 2023
IND vs AUS Test Series: जल्द शुरू होने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला, कोहली-स्मिथ पर टिकी सबकी नजरें

IND vs AUS Test Series, Border Gavaskar Trophy 2023: साल 2023 भारतीय टीम के लिए अबतक बेहद ही अच्छा रहा है। वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए एकबार फिर से अपना जलवा दिखाया है। ऐसे में अब टीम का अगला पड़ाव टेस्ट फॉर्मेट में होना है।

शुरू होने जा रहा है महामुकाबला 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने की पूरी संभावनाएं है। जिसकी वजह यह है कि जहां एक तरफ भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी मौजूद है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में यह कहना तो बिल्कुल गलत नहीं होगा कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला जोरदार होने वाला है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल - 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9-13 फरवरी तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17-21 फरवरी को खेला जाएगा। तीसरा मैच 1-5 मार्च को धर्मशाला में होगा। जबकि सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला 9-13 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह सभी मैच सुबह 9:30 बजे से शरू होंगे। 

टेस्ट सीरीज के चयनित टीम:  

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब,, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept