IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से थोड़ी ही देर में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बता दें कि दोनों देशों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया किया था। ऐसे में भारतीय टीम अब टी20 सीरीज में भी अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहेगी।
रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। ऐसे में पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों की भूमिका और भी अहम हो जाती है। इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों से सजी इस भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड को हराने की एक बड़ी चुनौती और सुनहरा अवसर भी है।
वहीं, इस मैच में सूर्यकुमार यादव भारत के पूर्व दो दिग्गज बल्लेबाजों बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अबतक कुल 1578 रन बना चुके। जबकि इस फॉर्मेट में एमएस धोनी ने 1617 और रैना ने 1605 रन बनाए है। ऐसे में अगर इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 40 रन और बना लेते हैं, तो वह धोनी और रैना से रनों की इस रेस में आगे निकल जाएंगे।
इन रनों को बनाते ही सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। टॉप-3 की बात करें तो इस लिस्ट में अभी विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम शामिल है।
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते। जबकि न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते है। जबकि दो मैच बारिश की भेंट चढ़ें। ऐसे में भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी भारी दिखाई पड़ता है।
Know the history of Khalistan movement, its motive, its founder, and more
International Day of Happiness 2023: Factors which Determine Happiness of a Country