Ind vs NZ, 3rd ODI: क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल (Hagley Oval) में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, और इस मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया। दरअसल, टीम इंडिया अपने निर्धारित 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और पूरी टीम 219 रनों पर ही आलआउट हो गई।
भारत के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। टीम में श्रेयस अय्यर और सुंदर के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहा, तो एक बार फिर टीम से नजरअंदाज किये जाने वाले खिलाड़ी संजू सैमसन की जगह खिलाए गए ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से बहुत ही ज्यादा निराश किया। ऋषभ ने आज के इस मैच में 16 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाए। इतना ही नहीं, पिछले दो मैचों में भी पंत 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए है। जिसे लेकर अब फैंस तो फैंस राजनेता भी इस आलोचना के मैदान में आ गए है।
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ऋषभ के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह संजू को मौका देने की अपील की है। यही नहीं, शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ऋषभ पंत अच्छे प्लेयर हैं, लेकिन वो पिछली 11 में से 10 पारियों में असफल रहे हैं। वहीं, संजू सैमसन का पिछली 5 पारियों में 66 का औसत रहा है। वे आखिरी 5 पारियों में रन बनाने के बावजूद बेंच पर बैठे हैं। इसे गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है।”
"Pant has done well at No. 4, so it is important to back him," says @VVSLaxman281. He's a good player out of form who's failed in ten of his last 11 innings; Samson averages 66 in ODIs, has made runs in all his last five matches & is on the bench. Go figure. @IamSanjuSamson
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2022
शशि थरूर ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “पंत की एक और नाकाम पारी। उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। संजू सैमसन एक और मौके से वंचित रह गए और अब उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के लिए आईपीएल का इंतजार करना पड़ेगा।”
One more failure for Pant, who clearly needs a break from white-ball cricket. One more opportunity denied to @IamSanjuSamson who now has to wait for the @IPL to show that he’s one of the best too-order bats in India. #IndvsNZ https://t.co/RpJKkDdp5n
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2022
वहीं, ऋषभ के लगातार खराब प्रदर्शन को देखने के बाद अब भारतीय समर्थक आगबबूला हो गए है। वे ऋषभ को टीम से निकालने और संजू को उनकी जगह शामिल किये जाने को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर रहे है।
IND vs SL T20: Sanju Samson पर टिकी है सबकी नजरें, क्या ले ...
Ishan Kishan के बाद अब ये खिलाड़ी बढ़ाने वाला है Rishabh Pant की ...
SKY और Samson पर टिकी है सबकी निगाहें, साल 2022 में कर चुके ...
साल 2022 में KL Rahul का प्रदर्शन रहा बेहद खराब, तो इस खिलाड़ी ...