Ind vs NZ, 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रही तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार यानी 30 नवम्बर को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। ऐसे में कल होने वाला यह मुकाबला भारत के नजरिए से काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया इस मैच में हरहाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि सीरीज में बराबरी कर सके, तो न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर इस सीरीज पर अपना कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।
दूसरी तरफ, भारत की कमान संभाल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) के ऊपर भी काफी जिम्मेदारी रहेगी। जहां धवन पर सीरीज को बराबरी करने का दवाब होगा, तो विलियम्सन पर टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने का। जिसके चलते इस मैच में दोनों टीमों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने की पूरी संभावनाएं भी है।
वहीं, इस मैच में शिखर धवन बतौर खिलाड़ी के रूप में भी एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते है। दरअसल, इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन (आइसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में) वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज साई होप के नाम हैं, जिन्होंने अब तक 21 मैचों में 3 शतक की मदद से कुल 709 रन बनाए हैं।
जबकि शिखर धवन 18 मैचों में 40.12 की औसत से 643 रन बना चुके है। ऐसे में कल के मैच में धवन के पास इस फॉर्मेट में इस साल नंबर वन बल्लेबाज बनने के लिए सबसे अच्छा मौका है। धवन साई होप को पछाड़ने से सिर्फ 67 रन पीछे है। अगर धवन इन रनों को बना लेते है, तो वे इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Surykumar Yadav तोड़ सकते है MS Dhoni- Suresh Raina का सबसे बड़ा रिकार्ड, ...
ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद 3 भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर ...
Shikhar Dhawan ने Pant का किया पूरा समर्थन, तो Sanju Samson को इंतजार ...
इन 2 खिलाड़ियों की वजह से संकट में आया KL Rahul का करियर, ...