India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी बुधवार को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में अबतक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच भी होने वाला है। जिसके चलते इस मैच को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा।
वहीं, इस मैच में उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया सीरीज के अंतिम मैच में बदलाव कर सकती है। दरअसल, पिछले दो मुकाबलों में शुभमन गिल और ईशान किशन बतौर ओपनर पूरी तरह से फेल हुए है। जबकि टीम में चयन किये गए पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड को अबतक प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस कारण से तीसरे मैच में इन खिलाड़ियों के खेलने की संभावनाएं काफी ज्यादा जताई जा रही है।
दूसरी ओर, वर्तमान में भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका भी होगा। जसईकि वजह यह है कि राहुल पिछले दो मैचों में अपने बल्ले से जलवा नहीं दिखा सके है। जबकि श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की पोजीशन पर उनके पिछले दो मैचो के आंकड़े काफी कमजोर साबित जान पड़ते है। ऐसे में टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए राहुल के बल्ले से एक बड़ी पारी का आना बहुत ही जरूरी है।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
IND vs AUS: Suryakumar Yadav और Ishan Kishan में से कौन होगा टीम ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...