IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। नए कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में जीत दर्ज की है। जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड में पांच विकेट से हराया। इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 62 रन की शानदार पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि आज उनकी पत्नी का बर्थडे है तो वे उन्हें ये गिफ्ट देना चाहेंगे।
SKY isn't the limit 👌
Battle with Boult 😀
Birthday gift for wife 😊@surya_14kumar talks about it all in this interview with @ashwinravi99 after #TeamIndia's win in Jaipur. 👍 👍 - By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #INDvNZ @Paytm https://t.co/pPp17Ef51Q pic.twitter.com/hNQyLzfDTP
सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने सूर्यकुमार से पूछा कि आकाश में एक सीमा होती है? इसके जवाब में सूर्यकुमार ने कहा कि आकाश की कोई सीमा नहीं होती है बस उसमें उड़ते जाना होता है। सूर्यकुमार ने आगे कहा, “मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। मैं नेट्स में उसी तरह बल्लेबाजी करता हूं और मैच में उसी को दोहराने की कोशिश करता हूं। मैं नेट्स में खुद पर बहुत दबाव डालता हूं, अगर मैं आउट होता हूं तो ड्रेसिंग रूम में जाता हूं और सोचता हूं कि इससे बेहतर और क्या कर सकता था। मैच में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। खुशी है कि हम मैच जीत गए।”
बता दें कि सूर्यकुमार 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए थे लेकिन इससे पहले टिम साउदी की गेंद पर सूर्यकुमार ने स्कूप फ्लिक किया और बोल्ट ने इस आसान से कैच को ड्रॉप कर दिया। इस पर सूर्यकुमार ने कहा,“मैं मैच खत्म करना चाहता था लेकिन आप इसी तरह सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। ट्रेंट बोल्ट की बात करूं तो आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है और बोल्ट ने जो मेरा कैच छोड़ा, वह मेरी पत्नी के लिए परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट था।” भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है।
Cricket News: ENG के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ...
IND vs SA 2022: South Africa के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज ...
IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने ...
Indian Team for SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more