Ind Vs Nz Warm Up Match T20 World Cup: आज (बुधवार) को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले भारत के पास तैयारी का यह आखिरी मौका है। ऐसे में यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
टीम इंडिया आज के मैच में पूरी रणनीति के साथ उतरेगी। जिसके चलते टीम में एक बड़ा बदलाव देखे जाने की संभावना भी है। दरअसल, पिछले मैच में ऋषभ पंत खेलते हुए नजर नहीं आए थे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को खिलाया गया था, जिसके चलते टूर्नामेंट की अहमियत को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ऋषभ को Warm Up के जरिए ऑस्ट्रेलियाई पिच पर खेलने का मौका दे सकता है।
हालांकि, पिछले मैच में एक दृश्य ऐसा भी सामने आया था। जब डगआउट में बैठे पंत के घुटने पर मोटी पट्टी बंधी हुई थी। दरअसल, पंत अपने दाएं घुटने पर आइस पैक लगाकर बैठे थे। वैसे तो ऋषभ की चोट पर अभी तक टीम या बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन उनके फैंस के बीच काफी चिंता बढ़ गई है। जिसके चलते आज के मैच में पंत के फैंस ऋषभ को खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्सुक भी है।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
रिजर्व: शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढी, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फीलिप्स, जिमी नीशम, डिरेल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्युसन, डिवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलेन