IND vs SA 2022: IPL 2022 का लीग दौर खत्म होने वाला है। ऐसे में अब Team India के सामने अगला चैलेंज South Africa Tour है। दरअसल, भारत और अफ्रीका के बीच होने वाली T20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान हो गया है। 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए South Africa की टीम India दौरे पर आएगी।
वहीं, BCCI ने आने वाले शेड्यूल को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैलसा किया है। जिसके चलते South Africa के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार चुना गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गयी है। ऐसे में क्रिकेट दिग्गजों को उम्मीद है कि राहुल आईपीएल की तरह ही टीम इंडिया को इस सीरिज में भी जीत दिलाएंगे। दूसरी तरफ टीम का उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए इस बार भारत के दो तेज गेंदबाजों को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों गेंदबाजों को शामिल करने की बड़ी वजह उनका आईपीएल में किया गया बेहतरीन प्रदर्शन है। जिन्होंने अपनी रफ्तार और आक्रमक गेंदबाजी से दर्शकों से लेकर सिलेक्टर्स तक छाप छोड़ी है। इनमे जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।
T20I Squad - KL Rahul (Capt), Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Shreyas Iyer, Rishabh Pant(VC) (wk),Dinesh Karthik (wk), Hardik Pandya, Venkatesh Iyer, Y Chahal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, R Bishnoi, Bhuvneshwar, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik
वहीं, इन दोनों टीमों के मैच शेड्यूल की बात करें, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। जबकि दूसरा मैच कटक के 12 जून , तीसरा टी20 मैच 14 जून, चौथा मैच 17 जून और पांचवां और आखिरी टी20 में मैच 19 जून को खेला जायेगा।
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
This Day in History 3 July: From Algeria gaining independence to Tom Cruise's birthday ...
President Election 2022: Draupadi Murmu पर मान जाती TMC, अगर BJP बता देती नाम ...
PM Modi ने की Russia के राष्ट्रपति Putin से बात, Ukraine संकट पर हुई चर्चा ...
OnePlus Nord 2T First Impressions | Best Phone Under 30K ? ...