Ind Vs SA, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला होना है। पर्थ के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में जहां एक तरफ भारतीय टीम की नजरें सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की ओर होगी, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर इस टूर्नामेंट में बने रहने को लेकर मैदान में उतरेगी।
वहीं, आज के मैच में दोनों ही टीम की बल्लेबाजी काफी शानदार नजर आ रही है। जहां एक तरफ भारतीय टीम में रोहित शर्मा,सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी मौजूद है, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम में डेविड मिलर,क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौव जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल है। जिसके चलते यह मैच में काफी रोमांचक होने वाला है।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले इस मैच में गेंदबाजों को बहुत मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। जिसकी वजह यह है कि पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता रहा है। ऐसे में इस पिच पर गति और बाउंस दोनों किसी भी टीम की जीत में एक्स फैक्टर साबित होंगे।
हालांकि, दोनों ही टीमों के पास शानदार गेंदबाजी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) और कागीसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है। जो कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है। हालांकि, इस मैदान पर दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। जिस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनेंगी।
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डॉक (विकेट कीपर), रिली रोसो, ट्रिसबन स्टब्स, एडम मार्क्रम, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी.
IND VS NZ 2ND T20: Lucknow में Hardik Pandya किस बदलाव के साथ उतर सकते ...
Ind Vs NZ 1st T20: भारत ने जीता Toss, प्लेइंग 11 में शामिल ...
Surykumar Yadav तोड़ सकते है MS Dhoni- Suresh Raina का सबसे बड़ा रिकार्ड, ...