IND vs SL 2023: नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया को इस आगामी वर्ष में अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है। सीरीज की शुरुआत होने के करीब एक हफ्ते पहले ही चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक टीम की कमान हार्दिक पांडया और रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गयी है।
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 जनवरी से तीन टी20 और वनडे मैचों की दोनों सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में जहां एकतरफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांडया को कप्तान नियुक्त किया गया है, तो वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी कर रहे है।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यी टीम में कई खिलाड़ियों की वापिसी हुई है, तो कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ इन सीरीज में बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को जगह दी गयी है।
इसके साथ ही टी20 सीरीज में पंत के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, इस साल अपने बल्ले से रन बरसाने वाले सूर्यकुमार यादव को इस टी20 में टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि इस सीरीज में मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
टी20 की तरह ही वनडे सीरीज में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। दरअसल, वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले केएल राहुल की जगह अब हार्दिक पांड्या यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही शिखर धवन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वनडे सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शमी, मोहम्मद . सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।IND vs NZ 1st T20I: Hardik Pandya की कप्तानी में कुछ ऐसी हो ...
IND vs SL T20: Sanju Samson पर टिकी है सबकी नजरें, क्या ले ...
IND vs SL T20 Series: हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया की होगी ...
Night Party में Pandya के साथ जमकर नाचे MS Dhoni, तो ‘Gandi Baat’ ...