IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार (5 जनवरी) को तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में 2 रन से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी, तो श्रीलंका की टीम सीरीज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
वहीं, इस मैच से पहले भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पिछले मैच में फील्डिंग के दौरान संजू के घुटने में चोट लग गई थी। जिस कारण वह श्रीलंका के होने खेली जा रही इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। संजू की जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, पिछले मैच में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही थी। जिसका कारण यह था कि शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ईशान किशन जल्दी आउट हो गए थे। ऐसे में आज के इस मुकाबले में टीम इंडिया को अगर जीत दर्ज करनी है, तो टीम के शुरुआती बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। पिछले मैच में भारत द्वारा बनाए गए 162 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने 160 रन बनाए थे। जिस कारण टीम को सीरीज पर कब्जा करने एक लिए बोर्ड स्कोर पर एक अच्छा स्कोर करनया होगा।
इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा और दीपक हुड्डा को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई है। पिछले साल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले मुकाबले में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में फैंस उनका वहीं पुराना अंदाज और बल्लेबाजी देखने के लिए काफी उत्सुक है। सूर्यकुमार के अलावा संजू सैमसन की जगह टीम में शामिल किये जाने वाले खिलाड़ी जितेश शर्मा पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है। जितेश अगर आज का मैच खेलते है, तो वे इस मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी करेंगे।
पिछले मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी को लेकर भी काफी चर्चा बनी हुई है। इसके साथ ही पहले मैच के जरिए भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले शिवम मावी की गेंदबाजी भी खास निगाहें रहेगी। डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले मावी इस मैच में अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते है, तो आने वाले मैचों में वे टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करते हुए भी दिखाई दे सकते है।
IND vs AUS Test Series: जल्द शुरू होने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला, ...
Rahul Tripathi कर सकते है Virat Kohli को नंबर-3 पर रिप्लेस, Sehwag और ...
Ind vs NZ 3rd T20: राहुल त्रिपाठी के लिए अहम होगा तीसरा मैच, ...
IND VS NZ 2ND T20: Lucknow में Hardik Pandya किस बदलाव के साथ उतर सकते ...