Publish Date: 28 Dec, 2022
Author: Akhil Singhal
IND vs SL 2023: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दरअसल, टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, और ऐसे में दोनों ही सीरीज के लिए चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी है।
टीम में हुए कई बदलाव
सिलेक्टर्स कमेटी द्वारा तय की गयी इस टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले है। जिसकी वजह यह है कि जहां एकतरफ मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, तो ऋषभ पंत और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों की इस सीरीज के लिए छुट्टी कर दी गयी है। इसके साथ ही इस सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की वापिसी हुई है।
केएल राहुल को जगह मिलने पर उठे सवाल
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में केएल राहुल को एकबार फिर टीम में जगह दी गयी है। जबकि शिखर धवन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जिस वजह से लोग इस बात को लेकर अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी भी जता रहे है। दरअसल, इस नाराजगी की वजह केएल राहुल का इस साल बेहद खराब प्रदर्शन का होना है।
यही नहीं, इन तीन खिलाड़ियों के मुकाबले केएल राहुल के इस साल एकदिवसीय फॉर्मेट में आंकड़े काफी कमजोर भी है। फिर भी धवन और सैमसन जैसे बल्लेबाजों की अनदेखी कर राहुल को शामिल करना बीसीसीआई पर एकबार फिर सवाल खड़े कर रहा है।
आंकड़ों के हिसाब से राहुल से काफी बेहतर है धवन, पंत और सैमसन
इस साल केएल राहुल ने एकदिवसीय फॉर्मेट में कुल 9 मैच खेले। जिसमे उन्होंने 27.88 की औसत और 80.19 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 251 रन ही बनाए। दूसरी ओर, साल 2022 में भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक रन (688) बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं, धवन के अलावा ऋषभ पंत (336) और सैमसन (284) के बेहतर आंकड़ों को भी नजरअंदाज करते हुए केएल राहुल को हर बार की तरह प्राथमिकता दी गयी।
टी20 और वनडे के लिए चयनित टीम:
टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रुतुराज, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर, अर्शदीप सिंह, हर्षल, उमरान मलिक, शिवम मावी , मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।