Virat Kohli Hundred: Team India के पूर्व कप्तान Virat Kohli के लिए साल 2023 की शानदार शुरुआत हुई है। गुवाहाटी में Sri Lanka के खिलाफ खेले गए पहले ODI मैच में भारत ने 67 रनों से जीत दर्ज की, तो टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने शानदार शतक भी लगाया। कोहली का यह शतक उनके ODI करियर का 45वां शतक है, जबकि 73वां इंटरनेशनल शतक है। भारत ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 373 का स्कोर बनाया, जिसमे Virat Kohli के 113 रनों की पारी का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Virat Kohli ने यह शतक 80 बॉल में पूरा किया। खास बात यह रही कि वह आखिरी ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे। विराट कोहली ने अपनी इस पारी में कुल 12 चौके और 1 छक्का लगाया। यही नहीं, उन्होंने करीब 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। खास बात ये है कि अपनी पिछली पारी में भी विराट ने इतने ही रन बनाए थे।