IND vs SL T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन टी20 मैच सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाना है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया को विराट कोहली, रोहित और केएल राहुल के बिना उतरना है। जिसके चलते टीम के कई खिलाड़ियों के लिए आगे आने का सुनहरा मौका है। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिनकी सीनियर्स प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में जिम्मेदारी भी काफी बढ़ गई है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस मैच में हार्दिक पांडया टीम की कमान संभाल रहे है। युवा खिलाड़ियों से सजी इस भारतीय टीम में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी अगर जिन खिलाड़ियों की है। उनका नाम सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और खुद कप्तान हार्दिक पांडया का है। ये तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए काफी मैच खेल चुके है। ऐसे में कोहली-रोहित की मौजूदगी में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजरें बनी हुई है।
इस सीरीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी खिलाड़ी की हो रही है, तो वह खिलाड़ी संजू सैमसन है। जिसकी वजह यह है कि संजू सैमसन को एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेली गई न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था। जबकि सैमसन ने भारत की तरफ से पिछले साल एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए थे। यही नहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जब भी टीम में मौका मिला, तो सैमसन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतकर रख दिया। ऐसे में आज के इस मैच में सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर दर्शक काफी उत्साहित भी है।
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
Skyesports collabs with Microsoft to bring the Windows 11 Skyesports Grand Slam esports event ...
G-20 India: From Food Festival to Marathon, see how the Conference will be organised in ...
Valentines day 2023: Valentines day V/s White Day how Japan & South Korea celebrate their ...
Weather Update: अभी नहीं गई ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ...