IND vs SL T20 Series: नए साल के आगाज होने के साथ ही आज (3 जनवरी) भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ इस साल का अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। फैंस इस मैच को लेकर अभी से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया कोहली, रोहित और केएल राहुल के बिना खेलने उतरेगी। इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली टीम की कमान हार्दिक पांडया संभाल रहे है। ऐसे में आज एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मैच से पहले कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इन खिलाड़ियों में पिछले साल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम पहले स्थान पर मौजूद है। सूर्यकुमार के अलावा संजू सैमसन और ईशान किशन भी काफी चर्चाओं में बने हुए है। जिसका कारण इन खिलाड़ियों का पिछले कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना है।
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, सादीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस,अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।
Union Budget 2023- इंफ्रास्ट्रक्चर व IT को लेकर क्या है बजट से उम्मीदें | LIVE ...
Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, देश के कुछ हिस्से ...
Union Budget 2023- टेक्सटाइल व रीटेल इंडस्ट्री को लेकर क्या है बजट से उम्मीदें | ...
Union Budget 2023- शेयर मार्केट पर बजट का क्या होता है प्रभाव | LIVE on ...