IND vs WI 1st ODI: अब से थोड़ी ही देर में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क क्लब (Queen’s Park Oval) स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरिज का पहला वनडे खेला जायेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस सीरिज में भारत की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में सौंपी गयी है। ऐसे में विराट और रोहित की गैर मौजूदगी में सबकी नजरें शिखर धवन पर टिकी होगी।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में भारत आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा। विराट और रोहित की गैर-मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के ऊपर भी अब सबकी नजरें टिकी हुई है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन- सा भारतीय युवा बल्लेबाज आज अच्छी और बेहतरीन पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करता है।
वेस्टइंडीजः निकोलस पूरन (कप्तान), शेई होई, शामराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमन पावेल, जेडन सील्स, अल्जारी जोसफ, रोमारियो शेफर्ड, गुडकेश मोती, अकील होसैन.
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल