Independence Day 2022: देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुका है। आज यानी 15 अगस्त को हम अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों को कल शाम तक ही अंतिम रूप दे दिया गया था। वहीं, दिल्ली में आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पीएम मोदी आज कुल 9वीं बार झंडा फहराएंगे। इसके साथ ही गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले पर सबसे ज्यादा तिंरगा फहराने और भाषण देने वाले नेता होने का रिकार्ड भी मोदी के नाम दर्ज है। जबकि मोदी से पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने लाल किले की प्राचीर से कुल 6 बार भाषण दिया।
दूसरी ओर, देश की आजादी के बाद से 15 अगस्त को सबसे ज्यादा भाषण देने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में सबसे ऊपर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का स्थान है। जिन्होंने कुल 17 बार देशवासियों को संबोधित किया। जबकि उनके बाद इस लिस्ट में इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम है, जिन्होंने कुल 16 बार 15 अगस्त को भाषण दिया।
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या है अंतर, जानिए क्यों मनाए जाते ...
Happy Krishna Janmashtami 2022: Wishes, Images, quotes, Whatsapp/FB status & more ...
Independence Day 2022: जब लाल किले से भाषण देते समय भावुक हुए PM ...
Independence Day Special: आज़ादी के 75 साल पूरे, भारत के Sports से जुड़े ...