IND Women vs AUS Women's T20 World Cup Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका में महिला T20 विश्व कप 2023 खेला जा रहा है और ऐसे में आज इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा महामुकाबला होना है। जिसकी वजह यह है कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके चलते इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है।
इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज कर लेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी। जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों की अबतक हुई भिंडत की बात करें, तो ये दोनों टीमें T20 वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 5 बार एक-दूसरे के आमने-सामने खेली है। जिसमें भारतीय टीम के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। जिसका कारण यह है कि इन 5 मैचों में से 2 ही मैच भारत जीतने में कामयाब रहा है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम से भारत के लिए जीत दर्ज करना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है।
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम के महिला क्रिकेट इवेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी-20 विश्व कप फाइनल में भी भारत को हराया था। ऐसे में भारत को आज के मैच में जीत दर्ज करने के लिए शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही गेंदबाजी और फील्डिंग भी दमदार करनी होगी।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आती है। टीम में स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी मौजूद है। जो किसी भी वक्त को पलटने का दम रखती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने भारतीय महिला बल्लेबाजों की भी परीक्षा होगी। दूसरी तरफ गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर और राधा यादव पर सबकी नजरें टिकी हुई है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, तहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम।
World Theatre Day 2023: Top Acting Schools to boost your Acting Career in 2023
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर जीता पहला वीमेंस प्रीमियर लीग खिताब
Viral Video : चलती मेट्रो का जबरन गेट खोलकर कूद गया शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो