IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9-13 मार्च को खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमो के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए हरहाल में इस मैच को जीतना जरूरी है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज में हार से बचने के लिए जीत जरूरी है।
सीरीज में आगे भारतीय टीम
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अबतक इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। पिछले मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस आखिरी टेस्ट मैच में शानदार वापसी करना चाहेगी।
पीएम मोदी देख सकते है मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मौजूद रह सकते है। ऐसे में यह मैच और भी ज्यादा खास होने वाला है। जिसकी वजह यह है कि यह पहला मौका होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपने नाम के बने क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेगे। दोनों देशों के पीएम के मैच देखने की खबर के बाद से ही इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के पीएम टेस्ट के पहले दिन के खेल देखेंगे।
चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीम:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.