India-China Tension: भारत और चीन (India- China Tension) में लद्दाख बॉर्डर (India China Ladakh border) पर तनाव (India China Conflict) की खबरें सामने आ रही हैं, इस पर भारत में रहने वाले तिब्बती शरणार्थियों (Tibet Refugees) की राय भी सामने आई है। इन शरणार्थियों का कहना है कि चीन जो अभी कर रहा है, यह उसकी पुरानी आदत है। उसने ठीक ऐसा ही तिब्बत के साथ किया था। अब भारत को चाहिए कि वह चीन के जो भी उत्पाद और चीजें हैं, उनका पूर्ण बहिष्कार करे। क्योंकि वह सुधरने वाला देश नहीं हैं। धर्मशाला में मौजूद तिब्बत यूथ कांग्रेंस (Tibet youth congress) के लोगों ने चीन पर कड़ा हमला बोला है।