India Corona News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आये नए मामलों के बाद कोरोना वायरस से थोड़ी राहत जरुर मिली है। दरअसल, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को कोविड-19 के 970 नये मामले सामने आये, जबकि इस दौरान संक्रमण दर घटकर 3.34 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, इस दौरान इस संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई।
वहीं, विभाग ने कहा कि एक दिन पहले दिल्ली में कुल 29,037 कोविड-19 जांच की गई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इन नये मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,97,141 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होकर यह 26,184 हो गई है।
आपको बता दें कि पिछले दिन के मुकाबले नए केसों में आई कमी दिल्ली वासियों के लिए बहुत राहत की खबर है। बता दें कि मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 1118 नए मामले मिले थे , जबकि कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.38 फीसदी थी। हालांकि, इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को कुल 799 नए केस सामने आये थे। ऐसे में मंगलवार के मुकाबले नए केसों और संक्रमण दर में आई कमी को देखते हुए लोगों की टेंशन जरुर कम हुई है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी भी कोरोना की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करने की बात कही जा रही है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/0PURoTMftc pic.twitter.com/1isiMeUnwq
दूसरी ओर, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2,827 नए केस दर्ज किये गये है। जबकि इस दौरान 3,230 मरीज इस बीमारी को मात देने में भी सफल रहे है, ऐसे में ये आंकड़े प्रशासन से लेकर जनता के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नही है। इसके साथ ही एक्टिव मामले भी 20,000 से कम बने हुए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई है, जो इस राहत भरी खबर के बीच चिंता का विषय बना हुआ है।
Covid 4th wave: Corona की चौथी लहर का खतरा, Omicron का सबवैरिएंट BA.4 मिला ...
India Coronavirus Update: राजधानी Delhi में अभी नहीं टला Corona का खतरा, सामने ...
Coronavirus Update: Delhi में फिर बढ़ा Corona का खतरा, नए मामलों में फिर ...
Covid 4th Wave: India में घट रहे Corona Case, फिर भी IIT Kanpur की रिपोर्ट ...