#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 23, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Jhl9JEvzaT pic.twitter.com/LukKxiFCgY
इसके साथ ही अब डेली पॉजिटिव रेट भी 2.03 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस बीच वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी भी काफी तेजी से चल रही है। साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 196.62 करोड़ डोज दी जा चुकी है।
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के आंकड़े लोगों की चिंता फिर से बढ़ाने लगे है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई कि कल 928 नए मामले सामने आए है। जबकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,260 नये मामले दर्ज किये गये है।