Covid 4th wave: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार के मुकाबले फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 532 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 24,989 टेस्ट किए गए और 767 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2,675 एक्टिव मामले हैं। दूसरी ओर, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 393 नए मामले सामने आए थे, जो कि नए आंकड़ों के मुकाबले 139 मामलें कम है। इस दौरान 709 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 2 की मृत्यु हुई है।
वहीं, देशभर में कोरोना के मामलों में भी रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां एकतरफ एकदिन कोरोना के मामले घट जाते है, तो अगले ही दिन इस संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, जिससे लोगों को कुछ घंटे पहले मिली राहत टेंशन में तब्दील हो जाती है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 2,364 नए मामले सामने आये है, जबकि एकदिन पहले यह संख्या 1,829 थी।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/KyW6x44hLb pic.twitter.com/lpFLUXHhre
जिसके बाद अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की 15, 419 हो गई है। हालांकि, इस दौरान 2,582 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे है। इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.50% हो गयी है, जो एक दिन पहले 0.42% पर थी।