Coronavirus 4th Wave: देश में लगातार चौथी लहर का खतरा बना हुआ है, इसी बीच पिछले 24 घंटों की अगर बात की जाए तो कल के मुकाबले संक्रमित मामलों में वृद्धि हुई है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 3,377 नए मामले सामने आए हैं, जहां कल के मुकाबले 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, तो कुल 60 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है।
वहीं, आपको बता दें कि शुक्रवार को आये नए केसों के साथ, देश में लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले गुरुवार को देशभर में कोरोना की यह संख्या 3,303 रही थी, जबकि कुल 39 लोगों की मौत हुई थी।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 29, 2022
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/zrby6xgnZa pic.twitter.com/FDzqMzjd4W
दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,496 लोगों ने कोरोना को मात भी दी हैं। इसके साथ ही देशभर में एक्टिव केस बढ़कर अब 17,801 हो गए हैं। हालांकि, देशभर में रिकवरी रेट 98.74 दर्ज किया गया है। कुल मामले- 4,30,72,176
सक्रिय मामले- 17,801
कुल रिकवरी- 4,25,30,622
कुल मौतें- 5,23,753
कुल वैक्सीनेशन- 1,88,65,46,894
इसके आलावा, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में बढ़ते कोरोना के बीच गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में जल्द ही 5 साल से 12 साल तक के बच्चों की वैक्सीन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में टीकाकरण पर गठित विशेषज्ञ समूह की सलाह का इंतजार करने की बात भी कही है और उनकी ही सलाह के बाद ही आगे कोई निर्णय लेने की बात भी कही है। बता दें कि देश में 12 साल से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है।