टीम इंडिया लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के टेस्ट मैच में श्रीलंका की हार हुई है जिसके बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। आज न्यूजीलैंड ने श्रीलंका की टीम को मैच के पांचवें दिन हरा दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था। और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की इस जीत में केन विलियम्सन का अहम् रोल है उन्होंने सैंचुरी मारकर अपनी टीम को जीत के शिखर तक पहुंचाया।
भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इस फाइनल में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। श्रीलंका की हार या ड्रॉ के बाद ही भारतीय टीम टेस्ट फाइनल में पहुंच सकती थी। न्यूजीलैंड के द्वारा श्री लंका की हार हुई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्टेडियम में 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा।