Global Leader Approval Ratings: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकबार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए है। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ एकबार फिर दुनिया के बाकी नेताओं से काफी आगे निकल गए। अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे में दुनिया के तमाम नेताओं को लोकप्रियता के आधार पर रैंकिंग दी गई। जिसके तहत पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (छठे) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (10वां स्थान) को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 62 रेटिंग के साथ स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट मौजूद है। ऐसे में पीएम मोदी और राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट के बीच का अंतर स्पष्ट करता है कि पीएम मोदी के नाम का डंका सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बज रहा है।