India Squad SA Series: इंडियन प्रीमियर लीगखत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला है। आईपीएल फाइनल के एक हफ्ते बाद ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन अहमदाबाद में आईपीएल 2022 फाइनल की शाम को किया जाएगा। ऐसे में खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी टाइट हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड टी20 सीरीज दोनों में आईपीएल के कुछ उभरते हुए सितारों को आजमाना चाहते हैं। वहीं विराट कोहली समेत कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। उमरान मलिक, पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं के रडार पर होंगे और दोनों सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। एक मुद्दा जिस पर कापी ज्यादा बहस हो रही है, वह यह है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा, उनके डिप्टी केएल राहुल और टीम के प्रमुख बल्लेबाज कोहली टी 20 विश्व कप में जाने वाले टॉप 3 के रूप में भारत के लिए सही विकल्प हैं?
कोहली की खराब फॉर्म अब बहुत लंबे समय से जारी है और 11 मैचों में 116 के निचले स्ट्राइक-रेट से 216 रन न तो पूर्व कप्तान की गुणवत्ता और न ही उनके कैलिबर का संकेत है। राहुल एलएसजी के लिए एक एंकर की भूमिका निभा रहे हैं और 145 की औसत से 451 रन बनाकर वह अपनी खुद की लीग में हैं।
Today in History May 23: From First Indian Woman to Climb Mt Everest to World ...
PM Modi की तारीफ और Maryan Nawaz पर विवादित बयान देकर फंसे Imran ...
Delhi-Haryana Water Dispute: Delhi को अधिक पानी देने के लिए खट्टर ने Kejriwal के सामने ...
Climate Change के कारण रूठे विदेशी मेहमान, प्रवासी पक्षियों की संख्या में आई बड़ी गिरावट ...