IND vs AUS 3rd ODI Playing-11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अबतक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके है। जिसमे दोनों ही टीम 1-1 जीत के साथ बराबरी पर है। ऐसे में यह तीसरा मैच जो भी टीम जीतने में कामयाब होगी। वह मैच के साथ इस सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन में कौन होगा टीम का हिस्सा?
इस मैच से पहले एक सवाल को लेकर फैंस के मन में काफी दुविधा चल रही है और यह सवाल भारत के मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी कहे जाने वाले Suryakumar Yadav को लेकर है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक आउट हुए है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 की तरह वनडे सीरीज में अपना जलवा दिखाने में असफल रहे है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस आखिरी मैच में उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।
सूर्य का पलड़ा अभी भी है भारी
बेशक सूर्यकुमार का पिछले कुछ वनडे फॉर्मेट में बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद से वह भी वनडे में कुछ कमाल नहीं दिखा सके है। पिछले कुछ मैचों में ईशान किशन पर विरोधी टीम के गेंदबाजों हावी दिखाई दिए है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाना चाहेगा।
इसके साथ ही यह बात सब जानते है कि जिस भी मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म वापस हासिल कर ली। उस मैच में भारत का जीतना लगभग तय ही है। पिछले साल से सूर्यकुमार यादव बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आए है। उनके जबरदस्त आकंडों और धाकड़ बल्लेबाजी को देखते हुए ईशान किशन की टीम में संभावनाएं काफी कम नजर आ रही है।
हालांकि, यह बात जरूर है कि श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव के पास वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करने और एकदिवसीय वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए आज का मैच एक सुनहरा और महत्वपूर्ण मौका साबित हो सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क।