Virat Kohli Dance: चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना चुकी है। भारत की तरफ से हार्दिक पांडया और कुलदीप यादव सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ले चुके है।
कोहली ने किया जबरदस्त डांस स्टेप
इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह यह है कि इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली कुछ अलग ही मूड में दिख रहे है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजी करने से पहले जब भारतीय टीम मैदान में उतरती है, तो स्टेडियम में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना ‘लुंगी डांस’ चल रहा होता है। इस गाने को सुनकर कोहली रंग में आ जाते है और इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को करते है। कोहली को यूं डांस करता देश स्टेडियम में मौजूद लोग भी शोर मचाने लगते है।
Chepauk me Kohli Ka lungi dance 😍🤣#INDvsAUS #Kohli pic.twitter.com/AvhWq2npqx
दोनों टीमों के लिए मैच जीतना जरूरी
आपको बता दें कि दूसरे वनडे के दौरान कोहली RRR फिल्म के ऑस्कर विनिंग गाने नाटू-नाटू गाने पर भी थिरकते हुए दिखे थे। वहीं, इस सीरीज की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अबतक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके है। जिसमे दोनों ही टीम 1-1 जीत के साथ बराबरी पर है। ऐसे में यह तीसरा मैच जो भी टीम जीतने में कामयाब होगी। वह मैच के साथ इस सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लेगी।
फिलहाल इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है, क्योंकि आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 68 रन बना लिए थे। हालांकि, हार्दिक के स्पेल ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बैकफूट पर धकेल दिया।