विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी बना ली है। विराट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनके शतक से टीम इंडिया को काफी मजबूती मिली है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 28वां शतक जड़ा है। विराट ने ये शतक 243 गेंदों में पूरा किया है। बॉर्डर लगास्कर ट्रॉफी 2023 का यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह शतक विराट का 75वां शतक है।
इस टेस्ट में विराट से उम्मीद थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद के मुताबिक विराट बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को मज़बूती दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंडिया के सामने 480 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने पहली ही पारी में शतक लगा कर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने के लिए कमर कस ली है। विराट कोहली ने पांच चौके लगाए मदद से सेंचुरी पूरी की। कोहली अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। विराट ने 100 रन 243 गेंदों में पूरे किए। रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे ईडन गार्डन मैदान पर में शतक लगाया था। विराट के शतक के लिए 3 साल का इंतज़ार करना पड़ा। उन्होंने 1204 दिनों बाद टेस्ट मैच में शतक जड़ा है।
Coronavirus India Update: केंद्र की ओर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते एक ...
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का प्रमोशन, केएल राहुल का डिमोशन ...
Insurance में होने वाले हैं बड़े बदलाव! | Insurance | Jagran Business ...
World Theatre Day 2023: Top Acting Schools to boost your Acting Career in 2023 ...