Mohammed Shami ने Todd Murphy के ओवर में जड़ डाले बैक-टू-बैक Sixes, तो KL Rahul हुए Memes का शिकार

Publish Date: 11 Feb, 2023
Mohammed Shami ने Todd Murphy के ओवर में जड़ डाले बैक-टू-बैक Sixes, तो KL Rahul हुए Memes का शिकार

India vs Australia 1st Test Day 3: नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरे दिन की तरह ही जबरदस्त बल्लेबाजी की। दूसरे दिन 144 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने तीसरे दिन इसमे कुल 79 रन जोड़ते हुए कुल 223 रन की बढ़त हासिल की। इस बढ़त के बाद भारत ने पहली पारी 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए 177 रन के जवाब में भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।

जडेजा और अक्षर के साथ शमी का जबरदस्त अटैक 

इस मुकाबले के तीसरे दिन भी रवींद्र जडेजा जल्दी आउट हो गए। जडेजा जब आठवें विकेट के रूप में आउट हुए तो टीम का स्कोर 328 रन पर था। ऐसे में दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मौहम्मद शमी ने  अक्षर पटेल का साथ निभाते हुए 52 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में खास बात तो यह है कि 70 प्रतिशत रन मौहम्मद शमी ने बनाए। मौहम्मद शमी ने 47 गेंद में 37 रन की पारी खेली।

Live Scoreboard को देखने के लिए क्लिक करे  : India vs Australia Day 3 

शमी ने दिखाया अलग अंदाज 

इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इस छोटी पारी की खास बात तो यह है कि दसवें नंबर के इस खिलाड़ी ने 2 बैक टू बैक छक्के टॉड मर्फी की गेंद पर लगाएं, जिन्होंने इस पारी में कुल 7 विकेट झटके। जिस गेंदबाज के आगे कोहली, पुजारा जैसे बल्लेबाज आउट हो गए, उसके सामने इतनी बेखौफ बल्लेबाजी करके शमी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

शमी और पटेल की शानदार बल्लेबाजी और साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी। दोनों खिलाड़ियों की इस साझेदारी की बदौलत भारत 223 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। इस पारी में अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाए। 

फनी मीम्स हो रहे है जमकर शेयर 

मौहम्मद शमी की यह पारी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गई है। नेटिजंस शमी की इस पारी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें आगे प्रमोट करने की बात भी कह रहे हैं, तो कुछ लोग शमी की पारी को लेकर फनी मीम्स बनाकर केएल राहुल पर  भी निशाना साध रहे है। 


मर्फी ने डेब्यू मैच को बनाया यादगार 

तीसरे दिन अक्षर पटेल और शमी के अलावा एक खिलाड़ी के लिए यह दिन बेहद खास रहा। दरअसल, यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्किऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे युवा स्पिनर गेंदबाज टॉड मर्फी है। जिन्होंने दूसरे दिन की तरह ही तीसरे दिन भी भारत के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। मर्फी ने तीसरे दिन पहले जडेजा का विकेट लिया और फिर इसके बाद मौहम्मद शमी का विकेट लेकर अपने डेब्यू टेस्ट में ही 7 विकेट लेकर शानदार करियर का आगाज किया।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept