India vs Bangladesh Test: Team India इन दिनों Bangladesh Tour पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से चटगांव में शुरू हुआ. इस मैच में पहले दिन Cheteshwar Pujara, Shreyas Iyer और Rishabh Pant का कमाल देखने को मिला है. Pujara शतक से, तो Pant फिफ्टी से चूक गए. जबकि Shreyas Iyer अब भी 82 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
अय्यर अब अपने शतक के करीब हैं. वह दूसरे दिन सेंचुरी लगा सकते हैं. मगर इस शतक के लिए अय्यर को अपने नसीब को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि एक समय बॉल उनके स्टम्प पर लगकर निकल गई थी. स्टम्प हिल गए थे और बेल्स की बत्ती भी जल गई थी. इसके बावजूद अय्यर आउट होने से बच गए.
Union Budget 2023- इंफ्रास्ट्रक्चर व IT को लेकर क्या है बजट से उम्मीदें | LIVE ...
Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, देश के कुछ हिस्से ...
Union Budget 2023- टेक्सटाइल व रीटेल इंडस्ट्री को लेकर क्या है बजट से उम्मीदें | ...
Union Budget 2023- शेयर मार्केट पर बजट का क्या होता है प्रभाव | LIVE on ...