Rohit Sharma Corona Positive: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच (Final Test Match) से पहले भारत (India Vs England) को बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव (Captain Rohit Sharma Covid Positive) पाए गए हैं। जिसके चलते अब उनके इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है।
वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की है। वह फिलहाल होटल के कमरे में आइसोलेशन में हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इससे पहले Ravichandran Ashwin (रविचंद्रन अश्विन) और Virat Kohli (विराट कोहली) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।
UPDATE - #TeamIndia Captain Mr Rohit Sharma has tested positive for COVID-19 following a Rapid Antigen Test (RAT) conducted on Saturday. He is currently in isolation at the team hotel and is under the care of the BCCI Medical Team.
दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बतौर ओपनर शामिल कर लिया गया है। जिसके बाद अब रोहित के खेलने की संभावनाएं कम ही जताई जा रही है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है।
BBBI EP 08- महंगाई देखकर कैसे बनाएं अपना Portfolio, जानें Mirae Asset के ...
India vs Zimbabwe ODI: Team India के सामने Zimbabwe की चुनौती, KL Rahul ...
Today in History 18 August: From Baji Rao I Birthday to Establishing of IIT Kharagpur ...
FIFA Council suspends All India Football Federation, Know what is the FIFA Council and who ...