Sourav Ganguly vs Virat Kohli: पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्षसौरभ गांगुलीऔर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच टकराव की खबरें आ रही है। अब इस मामले पर सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें विराट का रवैया पसंद है, लेकिन वो बहुत झगड़ा करते हैं। हालांकि पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्हें इस मामले पर कुछ नहीं कहना है।
बता दें कि हाल ही में टी-20 कप्तानी पर सौरव गांगुली के बयान के खिलाफ विराट कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच तनातनी चल रही है। कोहली के बयान के बाद गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआइ इस मामले को संभाल लेगा। हाल ही में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में ने कहा कि उन्हें कोहली का रवैया पसंद है, लेकिन वो झगड़ा बहुत करते हैं। इसके बाद तनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर दादा ने कहा, जिंदगी में कोई तनाव नहीं है, तनाव तो सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड देती हैं।
दरअसल, विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 की कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया था। वहीं कोहली ने आज कहा कि उन्हें टी20 की कप्तानी न छोड़ने के लिए किसी ने भी अनुरोध नहीं किया। कोहली ने सौरभ गांगुली के बयान का खंडन किया है।
विराट कोहलीने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने BCCI को टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में सूचित किया। उन्होंने इस सूचना को स्वीकार कर लिया। बीसीसीआई की ओर से मुझे कभी कप्तानी न छोड़ने के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया। उन्होंने इसे टीम के लिए अच्छा कदम बताया। मैंने उन्हें एक ऑप्शन और दिया कि अगर वे चाहते हैं तो मै वनडे कप्तानी भी छोड़ सकता हूं।”
ICC TEST RANKINGS: Rishabh Pant ने लगाई लंबी छलांग, तो विराट कोहली ...
Today in History July 7: From MS Dhoni's Birthday to World Chocolate Day, list of ...
Coronavirus 4th Wave: कोरोना के खतरनाक वेरिएंट Omicron ने फिर बदला रूप ...
Cloudburst in Kullu: कुल्लू में फटा बादल, घर कैम्पिंग साइट्स और पुल भी पानी की ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more