India vs West Indies 1st T20: गुरुवार (29 जुलाई) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20I मैच सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।
जहां एकतरफ वनडे सीरिज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। तो वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरिज में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा।
वहीं, इस सीरिज से पहले ही दोनों टीमों में एक-एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम में लंबे समय के बाद शिमरन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज की वापिसी हुई है। तो दूसरी तरफ, कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरिज से बाहर हो चुके केएल राहुल जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, अभी इसका आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है।
संजू सैमसन की टीम में वापिसी की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी खुश हो उठे है। संजू सैमसन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स एक के बाद एक पोस्ट कर रहे है। लोगों का कहना है कि संजू की टीम में वापिसी से भारतीय टीम अब और मजबूत हो गयी है।
दोनों टीमें:
भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज की टीम - निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
India Vs West Indies T20 series: Rishabh Pant को टीम में लेने पर Expert ने ...
India vs West Indies 4th T20: रोहित शर्मा के खेलने से लेकर टीम ...
Rohit Sharma Injury: हिटमैन की चोट को लेकर सामने आयी बड़ी अपडेट, जानकर ...
Ind vs WI 3rd t20: भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 मुकाबला, Left Arm Pace के ...