India vs West Indies 2nd T20: आज सोमवार (1 अगस्त) को सेंट किंट्स के बस्सेटेरे में स्थित वर्नर पार्क स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच T20I मैच सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 68 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज के मैच में वेस्टइंडीज पिछले मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस रात 10:30 बजे होगा।
वहीं, इस मैच में भारतीय टीम अपनी इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए खेलेंगी। तो रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें टिकी होगी। दरअसल, पिछले मैच में काफी लंबे समय बाद रोहित को यूं पुराने अंदाज में खेलते हुए देखा गया था। रोहित ने बेहतरीन 64 रनों की पारी के दौरान 7 चौकें और 2 छक्के जड़े थे। ऐसे में आज के मैच में रोहित पिछले मैच के इस प्रदर्शन को दोहराते हुए टीम को शुरूआती मजबूती देने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते है।
बता दे कि पिछले मैच में खेली गयी इस पारी के साथ रोहित (3443) ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल (3399) को पछाड़ते हुए T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने का यह ताज अपने नाम दुबारा हासिल कर लिया था। महज 48 घंटों में फिर से अपनी बादशाहत को कायम करने वाले हिटमैन आज इस मैच में भी बड़े बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ सकते है।
भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज की टीम - निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
India Vs West Indies T20 series: Rishabh Pant को टीम में लेने पर Expert ने ...
India vs West Indies 4th T20: रोहित शर्मा के खेलने से लेकर टीम ...
Rohit Sharma Injury: हिटमैन की चोट को लेकर सामने आयी बड़ी अपडेट, जानकर ...
Ind vs WI 3rd t20: भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 मुकाबला, Left Arm Pace के ...