India vs West Indies 3rd ODI: पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान (Queen’s Park Oval, Port of Spain) पर आज बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6.30 बजे होगा।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम के लिए आज का मैच बेहद ही खास होने वाला है। जिसकी वजह यह है कि इस सीरिज के शुरूआती दो मैचों को जीतकर भारत पहले ही वेस्टइंडीज पर 2-0 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में आज के मैच में भारत वेस्टइंडीज टीम पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के साथ-साथ उसके खिलाफ क्लीन स्वीप भी करना चाहेगा।
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 39 सालों से अब तक 23 द्विपक्षीय सीरीज खेली जा चुकी हैं। जिसमे 15 बार यह सीरीज भारत जीतने में कामयाब रहा है, तो वेस्टइंडीज की टीम ने 8 बार जीत दर्ज की हैं। हालांकि, भारत वेस्टइंडीज को उसकी ही धरती पर कभी क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। ऐसे में आज धवन की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज को उसकी ही धरती पर क्लीन स्वीप करते हुए हरा सकती है।
वहीं, आज के मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है। दरअसल, पिछले मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह आवेश खान को टीम इंडिया की प्लेयिंग-11 में जगह दी गयी थी, लेकिब आवेश भी कृष्णा की तरह अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने में बिल्कुल नाकाम रहे थे। आवेश ने पिछले मैच में बिना विकेट लिए 6 ओवर में कुल 54 रन खर्च किये थे। जिसके हिसाब से वे बहुत महंगे भी साबित हुए थे।
ऐसे में टीम इंडिया आज उनकी जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खेलने का मौका दे सकती है। अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी T20 सीरिज के पहले मैच में 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते टीम में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।
इसके अलावा आज होने वाले इस मैच में पिछले कुछ वनडे मैचों से लगातार फेल हो रहे सूर्यकुमार यादव की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज के अलावा टीम मैनेजमेंट युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी मौका दे सकती है।
वहीं, चोट के कारण शुरुआती दो मैचों से दूर रहने वाले जड़ेजा को भी आज मौका मिल सकता है। हालांकि, बीसीसीआई का यह फैसला काफी अहम भी होगा। पिछले मैच में अक्षर पटेल ने जिस तरह से प्रदर्शन दिखाया था, ऐसे में बीसीसीआई के सामने जड़ेजा को टीम में शामिल करने की एक बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा,ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/ रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शेई होई, शामराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमन पावेल, जेडन सील्स, अल्जारी जोसफ, रोमारियो शेफर्ड, गुडकेश मोती, अकील होसैन.
Jagdeep Dhankhar Vice President: Jagdeep Dhankhar बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति ...
Weather Update: MP-Maharashtra समेत कई राज्यों में बारिश का कहर जारी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त ...
CJI UU Lalit: Justice Uday Umesh Lalit होंगे भारत के 49वें CJI, 74 दिन का ...