India vs West Indies 2nd ODI: रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 2 विकेट से मात देते हुए सीरिज पर कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 312 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा।
इस लक्ष्य के जवाब में मैदान पर खेलने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को शानदार तरीके से जीत लिया। हालांकि, भारत की तरफ से इस मैच में जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल ने पहले एक विकेट झटका, तो बाद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन बनाकर यह मैच भारत की झोली में डाल दिया।
वहीं, इस जीत के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।जिसमे कप्तान धवन पूरी भारतीय टीम के साथ इस जीत का जश्न मनाते हुए दिख रहे है। वीडियो में आप देख सकते है कि सभी खिलाड़ी इस जीत के बाद बहुत खुश है और वे पूरे जोश से भरे हुए दिख रहे हैं।
यही नहीं, भारतीय टीम के खिलाड़ी जोर-जोर से चिल्लाते हुए जीत का जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो में ख़ास बात तो यह है कि युवा खिलाड़ियों के बीच शिखर धवन मस्ती करने में सबसे आगे हैं और सभी खिलाड़ी उनके साथ जीत की खुशी मना रहे हैं।
View this post on Instagram
शिखर धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "टैलेंट आपको मैच जिताता है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस से चैंपियनशिप जीतते हैं! अद्भुत लड़ाई के लिए टीम को बधाई!"
दूसरी ओर, इस सीरिज में 2-0 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम 27 July को वेस्टइंडीज के साथ इस वनडे सीरिज का तीसरा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी। ऐसे में अब कप्तान शिखर धवन और पूरी भारतीय टीम अब इस मैच में भी जीत हासिल करके वेस्टइंडीज को यह सीरिज क्लीन स्वीप करते हुए हराना चाहेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।