Indian Army in Turkey : तुर्किये में पिछले सोमवार को विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप में अभीतक 36 हजार से ज्यादा लोगों से जयादा की मौत हो चुकी है। तुर्किये में भूकंप से तबाह हुए लोगों की मदद के लिए भारतीय सेना ऑपरेशन दोस्त चला रही है। जिसके तहत इंडियन आर्मी के जवान तुर्किये में राहत बचाव कार्य कर रहे हैं। तुर्किये में ऑपरेशन दोस्त का हिस्सा बनकर गए हवलदार राहुल चौधरी के घर बेटा पैदा हुआ है। जैसे ही राहुल चौधरी तुर्किये की धरती पर उतरे उन्हें ये खुशखबरी मिली।
दरअसल, राहुल चौधरी उस टुकड़ी का हिस्सा थे जिन्हें भारत की तरफ से तुर्किये भेजा गया है ताकि वे वहां राहत बचाव कार्य में मदद कर सकें। राहुल को जब तुर्किये भेजा जा रहा था तो वो असमंजस में थे क्योंकि उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देनेवाली वाली थी और उनके पासपोर्ट पर पहले ही मुहर लग चुकी थी। इस परिस्थिति में उनकी पत्नी ने कहा, आपको अपनी टीम के साथ जाना चाहिए और पहले देश की सेवा करनी चाहिए।