Indian Cricketers Memorable Moments: किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में मां का योगदान कितना बड़ा होता है, इस बात को महज शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। एक बच्चे के बचपन से लेकर बड़े होने तक की जिंदगी में आने वाली तमाम कठिनाइयों और मुश्किलों में अगर कोई उसके साथ हर पल खड़ा होता है, तो वह मां ही है।

मां एक बच्चे को खाना खाने से लेकर उसे चलना तक सिखाती है। यही वजह है कि मां को पहला गुरु भी माना जाता है। एक शायर ने दो बड़ी ही खूबसूरत लाइनों के जरिए मां के रिश्ते को बड़ी बखूबी से लिखा, “मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,रोटी एक मांगता हूँ वो दो लाकर देती है मेरी प्यारी माँ।”

क्रिकेट में पहली बार हुआ था कुछ ऐसा 

बच्चा चाहे कितना भी बड़ा हो जाए और कितनी भी बड़ी उपाधि हासिल कर ले, लेकिन एक मां की अहमियत इन सभी बातों से कई गुणा ज्यादा बड़ी होती है। इस बात को खुद एकबार क्रिकेट के इतिहास में भी देखा गया। जब भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा किया, जो क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया।

29 अक्टूबर 2016 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापट्टनम में वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी टी-शर्ट पर अपनी मां का नाम लिखी हुई जर्सी पहनकर उतरे थे। यह दृश्य देखने में इतना खूबसूरत था कि इसकी काफी दिनों तक चर्चा भी रही थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए थे। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 79 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस तर से भारत यह मैच 190 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा था। 

इस बात की जमकर हुई थी सराहना  

आपको बता दें कि कई भारतीय क्रिकेटर ने इंटरव्यू में उनके सफल होने के पीछे अपनी मां के संघर्ष की कहानी बताई है। वहीं, कई क्रिकेटर्स अपनी मां के हाथ का खाना और उनसे जुड़े कई किस्सों भी बता चुके है। जो दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेटर अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं।