SAFF Championship 2021: भारतीय फुटबाल टीम ने सैफ चैंपियनशिपका खिताब फिर एक बार अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में नेपाल को 3-0 से रौंदकर 8वीं बार इस खिताब को जीता है। टीम के कप्तान सुनील छेत्री, सुरेश सिंह और अब्दुल समद ने गोल और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सुनील छेत्री ने 49वें मिनट में गोल करके लियोन मेसी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी कर लिया है।
2019 में भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने वाले स्टिमैक, सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले छठे कोच और जिरी पेसेक (1993) और स्टीफन कॉन्सटेंटाइन (2015) के बाद तीसरे विदेशी भी बने।सुनील छेत्रीको दूसरे हाफ में भारत को 1-0 से आगे करने में दिग्गज को केवल 4 मिनट का समय लगा। सुरेश सिंह ने जल्द ही बढ़त को दोगुना कर दिया जिसके बाद भारत मौके बनाता रहा। जीत के बाद छेत्री ने कहा, "प्रमुख टीम के रूप में यहां आना और जीतना अच्छा लगता है। यह आसान नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि बहुत सारे युवा अच्छे आए।"
आपको बता दें कि भारत ने अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जिससे उन्हें फाइनल से बाहर होने का खतरा था, लेकिन ग्रुप चरणों में नेपाल के खिलाफ जीत ने उन्हें टूर्नामेंट में वापस ला दिया जिसके बाद उन्होंने मालदीव को हरा दिया।
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more