Indian Idol 12:
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के आने वाले एक एपिसोड में लेजेंडरी एक्ट्रेस जीनत अमान को ट्रिब्यूट दिया जाने वाला है। जीनत अमान का बॉलीवुड में 50 वर्षों के करियर का जश्न मनाते दिखेंगे कंटेस्टेंट्स। जीनत के कुछ जाने-माने गाने गाकर कंटेस्टेंट्स। इनको सम्मानित करने वाले हैं। इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देंगे।
ये एपिसोड एक मजेदार शाम होने वाली है, इसमें हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और अनु मलिक (Anu Malik) जज बने सीट पर नजर आएंगे। तो वहीं होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपने अलग अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। तो वहीं, जीनत अमान भी अपने करियर से जुड़ी कुछ यादें ताजा करती नजर आएंगी। अपने कुछ यादगार पलों के बारे में सबको बताएंगी, उनकी इन बातों से इस शाम का मजा दोगुना हो जाएगा। अब आप भी इस म्यूजिकल वीकेंड का मजा लेने के लिए तैयार हो जाएं। आप भी पुरानी यादों में खो जाएंगे।
Boys VS Girls थी टक्कर
लास्ट वीकेंड की बात करें तो शो में बॉयज वर्सेस गर्ल्स की टक्कर हुई थी। जहां अनु मलिक, गर्ल्स टीम के कप्तान बने थे, तो वहीं मनोज मुंतशिर लड़कों की टीम के कप्तान थे। लास्ट वीक के एपिसोड में काफी ज्यादा मजा आया था और सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी।
हिमेश की हुई शो में वापसी अब नेहा का इंतजार
आपको बता दें कि शो के तीनों जज विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से शो में नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह इस शो में अनु मलिक और मनोज जज बने रहे थे। अब आगामी एपिसोड में हिमेश की वापसी होने वाली है, लेकिन अब फैंस को विशाल और नेहा के वापस आने का इंतजार है।