Dubai Bus Crash : दुबई बस हादसे में घायल भारतीय को 4 साल बाद मिला 11 करोड़ का मुआवजा

Anjum QureshiPublish Date: 08 Apr, 2023

साल 2019 में एक भारतीय मुहम्मद बेग मिर्जा दुबई में एक बस एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इस बस में कुल 31 यात्री थे। जिनमें 12 की मौत हो गई थी। मुहम्मद बेग मिर्जा इस हादसे में बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे। मिर्ज़ा को इंश्योरेंस कंपनी ने अब 11 करोड़ रुपए मुआवज़े के तौर पर दिए हैं।

मिर्ज़ा बेग को पहले 1 दिरहम मुआवज़े के तौर पर देने के लिए कहा गया था। लेकिन मिर्जा बेग ने कोर्ट में इस फैसले को चुनौति दी और बाद में मुआवज़े की रकम को 5 मिलियन दिरहम कर दिया गया। अब मिर्जा बेग को 11 करोड़ रुपए का मुआवज़ा मिलेगा। ये हादसा इतना बड़ा था कि मिर्जा बेग इस हादसे में बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। 14 दिनों तक कोमा में रहने के बाद 10 महीनें तक अस्पताल में भर्ती रहे।

आपको बता दें कि बस का ड्राइवर ओमान का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बस की तेज़ स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ। बस का बायां ऊपरी हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया था। ड्राइवर ने यहां मेट्रो स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर एक ऊंचे बैरियर में टक्कर मार दी थी। जिससे ये भयानक हादसा हुआ। एक्सीडेंट केस में स्थानीय कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनाई थी।

 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept