इंदौर में मंदिर की बावड़ी गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। सीएम शिवराज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ घटना स्थल भी पहुंचे और राहत व बचाव के कार्यों का जायज़ा लिया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। सीएम ने इस घटना पर कहा है कि, ‘‘प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान प्राथमिकता बचाव अभियान है। घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।’’ आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।