IND Women vs AUS Women's T20 World Cup Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी। पिछले मुकाबलों की तरह ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का कप जीतने का सपना तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इन रनों के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और भारत यह मैच 5 रनों से हार गया। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इस हार के साथ जहां एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में जगह बनाई, तो भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में सफर यही थम गया। इस हार के बाद भारतीय महिला टीम काफी भावुक भी दिखाई दी। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जब स्पीच देने आई तो उन्होंने काले रंग का चश्मा पहना हुआ था।
इस चश्में को पहनने की वजह को बताते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं। मैं आपसे वादा करती हूं कि हम अपने खेल में और सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश नहीं होने देंगे।’
View this post on Instagram
वहीं, आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इस हार से निराश और दुखी होकर भारत की पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के गले लगकर रो रही है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी भावुक भी हो रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए हरमनप्रीत कौर की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ यूजर्स तेज बुखार होने पर भी ऐसी साहसिक और कप्तानी पारी खेलने को लेकर उनके समर्थन की बातें भी लिख रहे हैं।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय खिलाड़ी और फैंस का दिल तोड़ा है। दरअसल, पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम के महिला क्रिकेट इवेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी-20 विश्व कप फाइनल में भी भारत को हराया था। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से पार पाना एक बड़ी चुनौती रही है।