International Yoga Day 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी ITBP की एक ऐसी वीडियो सामने आयी है, जिसे देख आप भी जवानों के जज्बे को सलाम करने पर मजबूर हो जायेंगे। दरअसल, 21 जून को देश और दुनिया योग दिवस मानाने जा रही है और ऐसे में दुनियाभर में योग दिवस को लेकर अभी से तैयारियां करनी शुरू हो गयी है। वहीं, ऐसे में ITBP और भारतीय हिमवीरों ने उत्तराखंड हिमालय में बर्फ पर योग करके कमाल कर दिखाया है। ख़ास बात यह है कि जवान 15,000 फीट की ऊंचाई पर योग सत्र में भाग लेते हुए दिख नज़र आ रहे है, जबकि इस जगह का तापमान आमूमन माइनस 30 डिग्री रहता है।
वहीं, आईटीबीपी द्वारा बताया गया, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले यह तैयारी की जा रही है। हिमवीरों ने योग सत्र में भाग लिया। आयुष मंत्रालय द्वारा 7 अप्रैल को लाल किले में आयोजित 'योग उत्सव' के उत्सव के साथ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां भी तेज हो जाएंगी। हर साल 22 जून को मनाए जाने वाले योग उत्सव को लेकर हिमवीरों का उत्साह भी हाई है”।
Power of Face Yoga - Ep 2 I Face Massages For Glowing Skin in 7 ...
Power of Face Yoga - Ep 3 I Face Yoga For Wrinkles I चेहरे की ...
What Is Gut Health? Why it is important for Immune System and Hormones? Explained ...
जानिए 125 साल के पद्मश्री पुरस्कार विजेता Swami Sivananda के बारे में, जिन्हें ...