IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्सऔर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले खेला गया था। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली जीत में नीतीश राणा अहम किरदार था। कोलकाता की धीमी शुरूआत के बाद राणा शानदार पारी खेली। लेकिन उनकी पारी से ज्यादा एक चौके ने चर्चा बटोरी है। दरअसल, नीतीश के चौके से ब्रॉडकास्ट कैमरा टूट गया, इसके बाद राशिद खान ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Nitish Rana breaks Camera lens😍#KKRvSRH #IPL2021 #NitishRana pic.twitter.com/7ItIPsK6rb
मैच के 17वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद रणा ने बाउंड्री लगाई और गेंद बाउंड्री के पार सीथे कैमरे के लैंस में घुस गई। इसके बाद राशिद खान कैमरे की जांच करने लगे। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि राणा ने रविवार को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 33 गेंदों में 25 रन बनाकर एक बार फिर शानदार पारी खेली। 116 रनों के लक्ष्य के खिलाफ 27 वर्षीय की पारी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि केकेआर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीज़न के मैच 49 में 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 पर पहुंच गया था। केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने के 18वें ओवर में राणा ने एक शक्तिशाली पुल शॉट से बाउंड्री पर लगे कैमरे के लेंस को तोड़ दिया।
बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर से लड़खड़ा गई क्योंकि न्यूजीलैंड के कप्तान ने 21 गेंदों में 26 रन बनाकर अपनी ओर से शीर्ष स्कोरिंग की। केकेआर के गेंदबाजी विभाग के लिए वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी और शिवम शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने दो-दो विकेट लिए। SRH ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाकर 116 रन का लक्ष्य रखा था। केकेआर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जिससे उनकी टीम को 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाने में मदद मिली।
T20 World Cup 2021 : रवि शास्त्री IPL 2022 में इस फ्रेंचाइजी के ...
IPL 2022 Mega-Auction: अगले साल जनवरी में हो सकता है मेगा ऑक्शन, जानें ...
New Ipl Teams 2022 : नई टीमों का हुआ ऐलान, अहमदाबाद और लखनऊ ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more