IPL 2022, PBKS vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजनका 8वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्सके बीच आज यानी 1 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल आमने-सामने होंगे। दोनों युवा कप्तान के बीच कड़ी जंग देखने को मिलने वाली है। दोनों टीम ने इस सीनज में धमाकेदार शुरुआत की थी।
आईपीएलके इस सीजन का शुरुआती गेम जीतने के बाद, केकेआर अपनी गति को आगे बढ़ाने में विफल रहा। केकेआर की सबसे बड़ी ताकत उनके स्पिन विभाग में है, लेकिन वरुण चक्रवर्ती पिछले गेम में ओस का सामना नहीं कर सके। अगर उन्हें और सुनील नरेन को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी तो उनकी प्रभावशीलता पर काफी असर पड़ सकता है। यदि रसेल उपलब्ध नहीं है, तो केकेआर को ऐसे तेज गेंदबाजों की तलाश करनी होगी जो डेथ पर गेंदबाजी कर सकें।
Kolkata Knight Riders
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैकसन, मोहम्मद नबी, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।
Punjab Kings
मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख़ खान, ओडीन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर