IPL 2022: आज यानी मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीजन का 48वां मैच खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच को लेकर आज सभी की नजरें टिकी हुई है। जहां गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे है, तो पंजाब किंग्स की मेजबानी मयंक अग्रवाल कर रहे है।
वहीं, इस सीजन के शुरूआती मैचों में सही शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स अपने पिछले 5 मैचों में 3 मैचों में हार का सामना कर चुकी है। जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम टॉप 5 से अब नीचे लुढ़क कर, पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गयी है।
जबकि दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस टीम भी इस मैच को हर हाल में जीतकर अपने प्लेऑफ के टिकट को हासिल करना चाहेगी। फ़िलहाल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ list में सबसे उपर है, ऐसे में आज के मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम पंजाब के सामने गुजरात को हराने की बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
Gujarat Titans Probable XIs: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
Punjab Kings Probable XIs: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह