IPL 2022: कल आरसीबी और लखनऊ के बीच इस आईपीएल का दूसराएलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमे आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से शिकस्त देकर न केवल जीत दर्ज की, बल्कि क्वालीफायर 2 में एंट्री कर ली है। वहीं, अब विजेता टीम 27 मई को पहले एलिमिनेटर में हार चुकी राजस्थान रॉयल्स टीम से क्वालीफायर 2 में भिड़ेंगी।
वहीं, इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य के जवाब में उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 193 रन ही बना सकी। हालांकि, इस मैच में फिर से एक बार कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को अंतिम समय तक इस मैच में बनाए रखा। हालांकि, राहुल की टीम इसके बावजूद भी हार गयी।
आपको बता दें कि केएल राहुल ने 58 गेंदों में 79 रन की पारी में कुल 3 चौकें और 5 छक्कें जड़े। हालांकि, राहुल 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार हो गये और इसी के साथ लखनऊ की जीत की आखिरी उम्मीद भी टूट गयी।
वहीं, कल के मैच में लखनऊ को बेशक हार का सामना क्यों न करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकार्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, केएल राहुल 79 रनों की पारी एक साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 बार 600+ स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये है। हालांकि, इससे पहले राहुल पिछले 5 लगातार सीजन में 500 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज की भी उपलब्धि हासिल कर चुके है। राहुल से इन दोनों ही उपलब्धियों को कोई भी बल्लेबाज हासिल नही कर सका है।
इस हिसाब से देखें तो राहुल पिछले 5 सीजन में कुल 3,164 रन बना चुके है, जबकि उनके अलावा को भी अन्य बल्लेबाज 3 हजार के आंकड़े को छूने में नाकाम रहा है।
IPL Media Rights ने तोड़े सारे Record, Pakistan के रक्षा बजट को दे ...
IPL बना दुनिया का दूसरा सबसे महंगा League, हर मैच से BCCI को ...
Sports News: Hardik Pandya ने अफ्रीकी खिलाड़ी David Miller को दी सबसे अलग ...
Shreyas Iyer New Car: KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खरीदी Mercedes-AMG G63, ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more